शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाला गया मुहर्रम पर ताजिया जुलूस, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया के साथ अखाड़े में दिखाया जौहर

0
123

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/पत्थलगड़ा/हंटरगंज। मंगलवार को जिला मुख्यालय व इटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर, पत्थलगड़ा, सिमरिया, हंटरगंज, प्रतापपुर व टंडवा आदि प्रखंड़ों में मोहर्रम शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। मुस्लिम के साथ हिंदुओं ने भी सार्वजनिक स्थलों पर लाठी, भाला, बरछा, तलवार एवं बनैठी के खेल का प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन किया। शहर में मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस एवं अखाड़ा निकाला गया।

अखाड़ा में मुस्लिम के साथ हिंदूओं ने भी जौहर दिखाए। अखाड़ा एवं ताजिया जुलूस विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए कर्बला के मैदान पहुंचा। किसी अनहोनी को रोकने के लिए सभी चौक चौराहों पर के साथ जुलूस में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी नियुक्त थे। साथ ही प्रशासन की पैनी नजर थी। विधि व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ संदीप सुमन, सदर थानेदार विपिन कुमार, सदर सीओ के साथ अन्य अधिकारी भ्रमणशील रहे। वहीं दसवीं मुहर्रम यौम-ए-आशुरा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में ताजिया जुलूस निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में ताजियादारी कर रहे अकीदतमंदों ने भाग लिया। इस अवसर पर बरवाडीह, बनवारा, नोनगांव, सिंघानी सहित अन्य गांवों में शांतिपूर्ण तरीके से उत्साहपूर्वक ताजिया जुलूस निकाला गया। थाना प्रभारी आलोक रंजन के नेतृत्व में पुलिस बल जुलूस के साथ-साथ मुस्तैद दिखे। वहीं स्थानिय प्रतिनिधियों ने सराहनीय भूमिका निभाई।