टाना भगत के बीच चार क्विंटल मक्का बीज का किया गया वितरण

0
345

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर में मंगलवार को कृषि विभाग ने उच्च प्रभेद के मक्का बीज का मुफ्त वितरण जरुरतमंद टाना भगत के बीच किया। जानकारी देते बीटीएम चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से उपलब्ध कराये गये चार क्विंटल बीज का वितरण एक सौ टाना भगत किसानों के बीच किया गया है। वहीं बीडीओ देवलाल उरांव ने बताया कि सरकार किसानों को सहयोग व कृषि उपज बढ़ाने के लिए सदैव प्रयत्नशील है। जरुरतमंद किसानों को कृषि विभाग की ओर से मुफ्त में धान एवं मक्का बीज बांटे जा रहे हैं। जबकि सहकारिता विभाग ने विभिन्न पैक्सों को अनुदानित बीच उपलब्ध कराये हैं, किसानों से समुचित लाभ उठाने की बातें कही। मौके पर प्रमुख रीना कुमारी, एटीएम जयंत कुमार समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।