
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड प्रखंड कार्यालय में कार्यरत मनरेगा कर्मी 18 जुलाई से 20 जुलाई को वादा निभाओ, स्थाई करो की मांग को लेकर सांकेतिक हड़ताल एवं 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगें। झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के द्वारा मनरेगा कर्मियों के स्थाईकरण का वादा निभाओ, स्थाई करो की मांग को लेकर सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया गया है। जिसे लेकर प्रखंड मनरेगा कर्मियों ने बीडीओ को मंगलवार को आवेदन दिया।