मोहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

0
403

पत्थलगडा(चतरा)। मोहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्द वातावरण में मनाने को लेकर पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र में प्रभारी बीडीओ सह सीओ राहुल देव व थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गाे में किया गया। इस क्रम में थाना परिसर से सुभाष चौक, गांधी चौक, पत्थलगड़ा, सिंघानी पंचमुखी चौक, बरवाडीह के अलावे विभिन्न मार्गों व कई चौक-चौराहों का मार्च कर लोगों को विधि व्यवस्था की जानकारी देने के साथ मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहोल में मनाने की अपील की। पदाधिकारियों ने कहा कि कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे दूसरे समुदाय को तकलीफ हो। फ्लैग मार्च में सब इंस्पेक्टर अरविंद दास, मिशिल सोरेन, ब्लॉक कर्मी मनोज कुमार, भवानी कुमार, आरबीआई जवान विकास कुमार, श्रवण कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।