बैक टू स्कूल कैंपेन का शुभारंभ, हर विद्यालयों में 16 से 31 तक चलेगा रूअर कैंपेन

0
253

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। मंगलवार को जिला मुख्यालय में गुरुगोष्टी के साथ बैक टू स्कूल कैंपेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन दीप प्रज्वलन कर जिला परिषद सदस्य चंद्रदेव यादव, बीडीओ राहुल कुमार, बीईईओ संतोष सिंह, मुखिया अनिता देवी, बीपीओ राहुल व पीरामल फाउंडेशन की प्रतिनिधि प्रेरणा ने सुयक्त रुप से किया। कार्यक्रम की शुरुवात चेतना सत्र से हुई। बताया गया कि रूअर कैंपेन 16 से 31 जुलाई तक हर विद्यालयों में चलेगा। जिसका उन्मुखीकरण मो. इजाजुल हक द्वारा किया गया। उसके साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, प्रोजेक्ट इंपैक्ट से संबंधित नो कॉस्ट और लो कॉस्ट एक्टिविटीज पर चर्चा हुई। पीरामल फाउंडेशन की प्रतिनिधि द्वारा एमडीए-आईडीए प्रोग्राम पर उन्मुखीकरण हुआ। जिसमें फाइलेरिया नामक बीमारी पर जागरूकता प्रदान कराई गई और विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाने की बात की गई। उक्त प्रोग्राम की शुरुवात अगले महीने से होगी। जिसमें सरकार द्वारा नागरिकों को दवाई खिलाई जाएंगी। कार्यक्रम में चतरा प्रखंड के लगभग 150 शिक्षकों के साथ रिसोर्स टीचर विनय कुमार, बीआरपी, सीआरपी और अन्य बीआरसी कर्मी मोजूद थे।