न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप ने मंगलवार को जनता दरबार में मिलने आए आमजनों की समस्याएं सुनी। उक्त जनता दरबार में मुख्य रूप से अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन, भूमि विवाद, दिव्यांग, शिक्षा, सड़क, विद्युत, वनपट्टा समेत अन्य मामला आए। उपायुक्त ने एक-एक कर मिलने आए सभी आमजनों के आवेदनों का अवलोकन कर जल्द से जल्द समस्याओं का निष्पादन करने का भरोसा आमजनों को दिया। साथ ही मौके पर ही संबंधित पदाधिकारी को शीघ्र मामले के निष्पादन करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में चतरा जिले के टंडवा प्रखण्ड के एक दिव्यांग ने कुछ भू माफियाओं द्वारा फर्जी कागज बनाकर जमीन को हड़पने की बात कही, जबकी मुझे उक्त भूमि पर न्यायालय से डिग्री हासिल हैं। इसके बाबजूद माफिया जमीन लुट लेना चाहते हैं और मुझे जान से मारने की धमकी भी देते हैं। इस पर उपायुक्त ने अंचल अधिकारी टंडवा को मामले की जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार हंटरगंज प्रखंड के रामकृत भुइयां ने बताया कि वह अत्यंग गरीब है और टुटा फुटा कच्चा मकान है। जिसमें बारीस के समय में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अबुआ आवास सूचि में उसकी पत्नी का नाम वरीयता क्रम संख्या 25 में है। लेकिन आवास का लाभ नहीं दिया गया। इस संदर्भ में उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी हंटरगंज को नियम संगत जांचोपरांत लाभान्वित करने का निर्देश दिया।