न्यूज स्केल डेस्क
उत्तर प्रदेश/प्रयागराज। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस व एसटीएफ लखनऊ ने संयुक्त रूप से प्रयागराज में कार्रवाई करते हुए तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को मंगलवार गिरफ्तार करने में सफल रही। प्रयागराज के औद्योगिक क्षेत्र से तीनों को पकड़ा गया। इस दौरान कार में छिपाकर रखे गए करीब 26 किलो गांजा भी बरामद किया गया। पूछताछ में तस्करों ने पुलिस को बताया कि गिरोह में कई और सदस्य हैं। अब पुलिस उन सभी की तलाश कर रही है। औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी महेश मिश्र को सोमवार को सूचना मिली कि उनके क्षेत्र से गांजा की खेप एक-दो दिन में निकलने वाली है। थाना प्रभारी ने एसटीएफ से संपर्क साधा, जिस पर एसटीएफ लखनऊ यूनिट के हेड कांस्टेबल नीरज कुमार को लगाया गया। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के साथ मिलकर तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई गई और मंगलवार सुबह ओमेक्स सिटी चौकी के पास घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की गई। जिसमें छत्तीसगढ़ के नंबर वाली कार की जांच की गई तो डिक्की में दो बोरी में भरा लगभग 26 किलो गांजा मिला। पुलिस ने कार सवार तीन तस्कर चित्रकांत साहू निवासी बोइल कांपा, थाना कवर्धा, छत्तीसगढ़, धीरज सिंह निवासी हसनपुर कसार मोहम्मदपुर गांती, थाना सुल्तानपुर घोष, जनपद फतेहपुर, लक्ष्मी नारायण मंडावी निवासी ग्राम अंडाम, थाना डोंगरगांव जनपद राजनादगांव, छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि चित्रकांत व लक्ष्मी नारायण छत्तीसगढ़ से उप्र के कई जिलों में गांजा की तस्करी करते हैं। बरामद गांजा को धीरज सिंह ने खरीदा था। गांजा पहुंचाने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के दोनों तस्करों ने लिया था। थाना प्रभारी महेश मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है और जिन तस्करों के बताया गया है उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
कार के डिक्की में मिली हैरान करने वाली चीज, कार में बैठे युवक खतरे से थे अनजान, पहुंच गई पुलिस तो उड़ गए होश
For You