
सम्मान समारोह का आयोजन कर छात्र व उसके माता-पिता को किया गया सम्मानित
गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलगा में प्रधनाध्यपक अशोक कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को सममान समारोह आयोजित कर विद्यालय के छात्र विश्वजीत कुमार उनकी माता शिला देवी व पिता श्रवण कुमार को सम्मानित किया गया। प्रधनाध्यपक ने बताया कि सलगा विद्यालय के छात्र अभिजीत कुमार ने नवोदय विद्यालय चतरा के क्लास आठवां के लिए चतरा जिला में एक सीट छात्र के लिए परीक्षा हुई थी। जिसमे उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलगा गिद्धौर का छात्र विश्वजीत ने सफलता हासिल कर नवोदय विद्यालय चतरा प्रवेश परीक्षा पास की है। जिसके लिए अभिजीत व उनकी माता-पिता को समानित किया गया। साथ ही विद्यालय शिक्षकों ने उजवल भविष्य की कामना की। मौके पर विद्यालय छात्र छात्राओं के बीच मिठाई का वितरण किया गया।कार्यक्रम में शिक्षक दीपेश्वर यादव, पंकज कुमार राणा, विवेकानंद तिवारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ साथ विद्यार्थी शामिल थे।