Simariya,Chatra: वनवासी कल्याण केंद्र के द्वारा रोजगार सृजन केंद्र का किया गया उद्घाटन

0
232

वनवासी कल्याण केंद्र के द्वारा रोजगार सृजन केंद्र का किया गया उद्घाटन

सिमरिया (चतरा)। वनवासी कल्याण केंद्र के तत्वावधान में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत रोजगार सृजन केंद्र की स्थापना सिमरिया में की गई ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित वनवासी कल्याण केंद्र के अखिल भारतीय ग्राम विकास प्रमुख बिंदेश्वर साहू, अखिल भारतीय ग्राम विकास सह प्रमुख राधिका लड्डा जानकारी देते हुए बताया कि स्वाबलंबी भारत अभियान के तहत गुरुवार को पूरे देश के 700 जिलों में सृजन केंद्र का उद्घाटन किया गया। श्रीमती लड्डा ने कहा की युवाओं की मानसिकता में लाना है बदलाव। उन्होंने कहा कि वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा स्थापित किए गए रोजगार सृजन केंद्र द्वारा भविष्य में रोजगार से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का निवारण करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। रोजगार सृजन की त्रिस्तरीय योजना में छोटे-छोटे रोजगार सृजन के प्रयोगों को सहयोग, प्रोत्साहन व संबर्धन करना है। जिलानुसार रोजगार सृजन केन्द्रों की स्थापना करना तथा अपने 37 करोड़ युवाओं की मानसिकता में परिवर्तन करने पर जोर दिया। मौके पर संघ के सिद्धेश्वर सिंह, चिंतामणि पाठक वनवासी कल्याण केंद्र के सिकंदर प्रजापति, सुरेश साहू, रुशु मुंडा, अनिल सिंह,नंददे़ यादव विश्व हिंदू परिषद के राम लखन सिंह, भाजपा के किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष शुभम सिंह, प्रखंड अध्यक्ष दयानिधि सिंह, सांसद प्रतिनिधि रविंदर सिंह, उपेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग एवं समूह की महिलाएं मौजूद थे।