न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। मुहर्रम को लेकर सिमरिया थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक उमेश राम एवं संचालन थाना प्रभारी मानव मयंक ने किया। पुलिस निरीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं अफवाह फैलाने वाले पोस्ट ना करें क्योंकि पुलिस की पैनी नजर रहेगी और ऐसा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि निर्धारित रास्ते से ही जुलूस निकाला जाए एवं डीजे पर भड़काऊ गाना ना बजाया जाएं। अशांति फैलाने वालों के ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ऐदला मुखिया शकुंतला देवी, आलोक रंजन, मोहम्मद इदरीश, मोहम्मद अख्तर, उगन भुईयां सहित दोनों समुदाय के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर अफवाह एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के विरुद्ध होगी कार्रवाईः पुलिस निरीक्षक
For You