लापरवाहीः विद्युत प्रवाहीत तार के चपेट में आने से मवेशी की मौत

0
89

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा): इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के परोका निवासी रामावतार पासवान के एक बैल की मौत विद्युत प्रवाहीत तार के चपेट में आने से हो गई। जबकि दूसरा बैल अस्वस्थ हो गया है। राम अवतार पासवान एक गरीब किसान हैं और दोनो बैलों के सहारे बटाई खेती करके अपना जीवन यापन करते थे। एक बैल खरीदने के लिए उन्हें  इस महंगाई में कम से कम 25000 रुपए चाहिए जो उनके लिए संभव नहीं है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल की। ग्रामीणों का कहना ळै कि विद्युत विभाग के मिस्त्री द्वारा तार को खुला छोड़ने से लोहे के खंभे एवं सटे घेरे हुवे तार में करंट आने से घटना घटी। बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना घटी।