19 को ट्रक वाहन मालिक करेंगे आम्रपाली जीएम ऑफिस का घेराव

0
341

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। रविवार को टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना के बिंगलतात स्थित बैरियर के समीप विस्थापित-प्रभावित ट्रक मालिकों की बैठक हुई। जिसमें 19 जुलाई को जीएम कार्यालय घेराव करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व वाहन मालिकों ने परियोजना क्षेत्र में शोषण के विरुद्ध सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। वाहन मालिकों ने ट्रांसपोर्टरों द्वारा पेपर व अनलोडिंग के नाम पर भारी कटौती के आरोप लगाने के साथ बताया गया कि डीएमओ चालान की समय सीमा वैधता काफी कम कर दिये जाने से परिस्थितिवश विलंब हो जाने पर भी खनन व परिवहन विभाग द्वारा कठोर विभागीय कार्रवाई कर वाहन मालिकों को लगातार दमन किया जा रहा है। वहीं वाहन मालिकों को उक्त मांगों के प्रति विभागीय उदासीनता से अब भारी असंतोष पनप चुका है। मौके पर संघ के पूर्व संयोजक आशुतोष मिश्रा, महेश गंझू, सुजीत कुमार, बद्री साहु, गुरुदयाल साव, मुकेश यादव, इंद्रदेव साहु आदि मौजूद थे।