
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के गद्दा मोड के समिप रविवार को नशे में धुत मोटर साईकिल सवार ने एक मावेशी को धक्का मार दिया। जिससे मावेशी की मौत घटना स्थल पर हीं हो गई और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हलांकि मोटर साईकिल सवार सुरक्षित बच गए। दुर्घटना में कदगावांकला निवासी युगेश्वर चंद्रवंशी की दुधारु पशु की मौत हो जाने से हजारो रुपये का नुकसान हुआ। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बाइक सवार शराब के नशे में धुत थे और काफी स्पीड में चला रहे थे। तभी मावेशी सडक पार कर रही थी, जिससे सिधा टक्कर हो गया, वहीं कई चरवाहा भी बालबाल बचे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दिया, तो पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त मोटर साईकिल को जब्त कर थाना लाई। वहीं मौके से दोनो मोटर साईकिल सवार भागने में कमयाब रहे। प्राप्त जानकारी अनुसार नशे में धुत एक मोटर साईकिल चालक ने करमा में भी एक वृद्ध को टक्कर मारा दिया, जिससे वृद्ध की मौत घटना स्थल पर हो गई।