न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। रविवार को पत्थलगड़ा प्रखंड के लेंबोईया पहाड़ी पर अवस्थित भगवती मंदिर परिसर में ऐतिहासिक स्वर्गीय उमाकांत पाठक खेल मैदान में आयोजित होने वाले शहीद जय मंगल पाण्डेय शहीद नादिर अली मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष मौलाना महफूज रहमान व संचालन सचिव तिलेश्वर राणा ने किया। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बताया गया कि टूर्नामेंट में कुल 32 टीम भाग लेगी और टूर्नामेंट के विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 51000 रुपया एंव शील्ड, मेडल, द्वितीय पुरस्कार 31000 रुपया एंव शील्ड, मेडल और तृतीय पुरस्कार 11000 रुपया व फील्ड मेडल दिया जाएगा। जबकी टूर्नामेंट की एंट्री फीस 21000 रुपया रखी गई है। बैठक में समिति उपाध्याय मृत्युंजय कुमार, उपसचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, उपकोषाध्यक्ष विकास यादव, प्रवक्ता लेखराज टाइगर, सोशल मीडिया प्रभारी सुजेक सिंह, मीडिया प्रभारी कैलाश दांगी, टीम संपर्क प्रमुख बालेश्वर कुमार, खेल मैदान प्रभारी अरविंद कुमार, पवन कुमार, मंच व्यवस्थापक प्रभारी गौतम रजक, संरक्षक अध्यक्ष प्रमोद कुमार कुशवाहा, श्रीकांत राणा, संजय राणा, अभिषेक सिंह, मो. सिराजुल, सुनील दांगी, सुनील राम, मनीष सिंह, दिनेश्वर राम, बलदेव रजक, नवीन कुमार को मनोनीत किया गया। इससे दौरान आयोजन समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।