राज्य के श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री सत्यानन्द भोगता पहुंचे कुंदा, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, दिवगंत मधेश्वर यादव के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

0
602

न्यूज स्केल संवाददाता
 कुंदा(चतरा)। रविवार को राज्य के श्रमनियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोगता पांचवीं बार मंत्री बनने के बाद कुंदा प्रखंड पहुंचे। मंत्री श्री भोगता के साथ राजद प्रदेश सचिव सह चतरा विधानसभा के भावी प्रत्याशी रश्मि प्रकाश भी उपस्थित थीं। वहीं कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्याय स्थित महावीर मंदिर परिसर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम मंत्री का फूल माला व बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान मंत्री क्षेत्र की जन समस्याओं से अवगत हुए व प्राथमिकता के आधार पर जल्द निदान करने की बात कही। इसके उपरांत प्रखंड क्षेत्र के मेदवाडीह निवासी दिवगंत मधेश्वर यादव के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए सरकारी स्तर पर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। ज्ञात हो की दिवगंत मधेश्वर यादव के पत्नी की मौत पिछले एक वर्ष पूर्व हो चुकी है। इस दौरान मंत्री के साथ राजद प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ यादव, बीडीओ विवेक कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत भारी संख्या में लोग शामिल थे।