डीजे साउंड पूरी तरह से रहेगा प्रतिबंध, साउंड के जगह बैंड के उपयोग का निर्देश, मुहर्रम को लेकर हुई शांति समिति के बैठक में दिए गए अन्य दिशा निर्देश

0
255

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। रविवार को पत्थलगड़ा थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर सौहार्द एवं सामाजिक के सदभाव को कायम रखने हेतु थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। थाना प्रभारी ने इस दौरान कहा कि शोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अफवाहों से हमें बचाने की जरूरत है। बिना सोचे समझे किसी भी पोस्ट को फॉरवर्ड नहीं करना है। जिससे समाज में आपसी तनाव पैदा हो। आपके किए गए पोस्ट से माहोल गिड़ता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय के चिन्हित स्थानों पर बैरियर लगाया जाएगा एंव कोई भी व्यक्ति नशा, ड्रग्स या अन्य नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करें। हर वर्ष की भांति ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण निकले एंव आपसी सौहार्द व भाईचारे बनाए रखें। ऐसी कोई काम ना करें जिससे कोई धर्म समुदाय के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़े। साथ ही कहा कि डीजे साउंड पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। ऐसे में साउंड के जगह बैंड के उपयोग करने को लेकर निर्देशित किया गया। बैठक में 20 सूत्री अध्यक्ष विकास यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार सुमन, मुखिया राधिका देवी, कुमारी संगीता सिन्हा, सब इंस्पेक्टर अरविंद दास, प्रदीप सिंह, समाजसेवी, मौलाना महफूज रहमान, रामचंद्र दांगी, लक्ष्मी साव, सुधीर कुमार, मो. साहबान, मो. इनतियाज, मो. शमीम, मो. अब्दुल्ला, मो. इसराफिल आदि उपस्थित थे।