न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी/गिद्धौर(चतरा)। मुहर्रम को लेकर रविवार को इटखोरी व गिद्धौर थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इटखोरी में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सोमनाथ बांकिरा एवं संचालन थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने किया। थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहार शांति एवं सौहाद्रपूर्ण माहोल में मनाएं। शांति एवं सौहार्द बिगड़ने वाले की खैर नही होगी। सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी। बीडीओ ने कहा की हम सब आपस में भाई-भाई हैं। हम एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं। सभी भाइयों से अपील करता हूं की त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। मौके पर एएसआई विजय सिंह, उप प्रमुख संतोष गुप्ता, भारत शाव, रामवृक्ष सिंह, बसंत नारायण सिंह, मकसूद आलम, रंजित सिंह, जाबिर आलम समेत दोनो समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित थे।
वहीं गिद्धौर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति के बैठक में इंस्पेक्टर पप्पू शर्मा व बीडीओ राहुल देव मुख्य रूप से मौजूद थे। वहीं बैठक का संचालन थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने किया। उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से अपने विचार रखे। थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के दौरान हुडदंगियों पर पैनी नजर रहेगी। साथ ही त्योहार में खलल डालने, शोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट करने वाले को चिन्हित कर प्रशासन को सूचाना देने की अपील के साथ जुलूस के दौरान अश्लील गाना व तीव्र साउंड में बाजा नहीं बजाने की बात कही। बैठक में उपप्रमुख प्रीतम यदाव, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कयमर, मुखिया निर्मला देवी, देवनारायण दांगी, जेएमएम प्रखंड़ अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, मुकेश कुमार साव समेत दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे।