एक पौधा मां के नाम शिक्षक के नेतृत्व में चला अभियान, स्कूली बच्चों ने लगाए 251 पौधे

0
338

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। शनिवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेसातु के बच्चों ने शिक्षक बिनेश्वर कुमार महतो के नेतृत्व में वन-महोत्सव मनाते हुवे पौधारोपण किया। छात्र-छात्राओं ने एक पौधा अपने मां के नाम से 251 पौधों का रोपण किया। वहीं विद्यार्थियों ने एक पौधा मां के नाम, एक पौधा लगाएंगे मां का कर्ज चुकाएंगे, सांसें हो रही है कम आओ पेड़ लगायें हम, पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ आदि नारे लगाते हुवे पूरे गांव का भ्रमण कर हेसातु गांव के बुढ़िया-माडैर (ग्राम देवता स्थल) में पौधारोपण किया। बताया गया कि इसी वर्ष लगभग दो एकड़ में चारदिवारी का निर्माण कल्याण विभाग की ओर से कराया गया है। शिक्षक श्री महतो ने आमलोगों से आग्रह करते हुवे कहा कि ऐसे पौधारोपण अभियान को आत्मसात कर अपने पूर्वजों के प्रति समर्पण व प्रकृति के प्रति कृतज्ञता के भाव से प्राकृतिक व धार्मिक धरोहरों का हम अभूतपूर्व सौंदर्य संवर्धन कर सकते हैं। कार्यक्रम में शिक्षक की प्रेरणा से स्कूली बच्चे अति उत्साहित दिखाई दे रहे थे।