न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा): शनिवार को रैयत विस्थापित मोर्चा ने सीसीएल आम्रपाली परियोजना महाप्रबंधक को केंद्रीय सचिव मनोज चंद्रा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। दिए गए ज्ञापन में स्थानीय भू रैयतो एवं प्रभावित ग्रामीणों को झारखंड सरकार के संकल्प के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की गई है। कहा की एक सप्ताह के अंदर 75% स्थानिय बेरोजगारों को रोजगार देने की प्रक्रिया नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। मनोज चंद्रा ने बताया कि मोर्चा के द्वारा पूर्व में सीसीएल महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपे गए कई मर्तबा वार्ता भी की गई लेकिन महाप्रबंधक के द्वारा आश्वासन के अलावे कुछ भी पहल नहीं किया गया। इस बार यदि पहल नहीं किया गया तो परियोजना क्षेत्र में कोयला उत्पादन, डिस्पैच सहित सभी कार्य को अनिश्चित कालीन के लिए ठप किए जाने की चेतावनी दी गई है। मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष मो. इक़बाल हुसैन, झामुमो नेता चंद्रदेव साहू, परियोजना अध्यक्ष निरंजन राणा, गणेश कुमार, रूपलाल साव समेत अन्य सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे।