Chatra: जिला स्तरीय तकनीकी समिति की समीक्षात्मक बैठक संपन्न, उपायुक्त अबु इमरान ने कहा आवंटित सभी कार्यों को ससमय करें पूर्ण

0
177

जिला स्तरीय तकनीकी समिति की समीक्षात्मक बैठक संपन्न, उपायुक्त अबु इमरान ने कहा आवंटित सभी कार्यों को ससमय करें पूर्ण

चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तकनीकी समिति की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से तकनीकी विभागों अन्तर्गत संचालित योजनाओं की अब तक कि स्थिति एवं लंबित कार्य पूर्ण कार्य को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल चतरा, नगर परिषद चतरा समेत अन्य तकनीकी विभागों का विभागवार बारी बारी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने तकनीकी विभागों द्वारा प्राप्त मदवार प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि योजनाओं को पूर्ण करने में संवेदक के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है तो वैसे संवेदक को चिन्हित करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें। वहीं उन्होने कहा कि वन क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य जो वन क्षेत्र होने के कारण योजना लंबित है उस स्थिति में वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर कार्य प्रारंभ कर शीघ्र पूर्ण करें। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने हर घर नल योजना के लक्ष्य के विरूद्ध किए गये कार्य की जानकारी लेते हुए तय समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि मॉनसून से पहले कार्य को लेकर पूरी तैयारी पूर्ण कर लें। यह भी सुनिश्चित करें की सभी आवंटित कार्य ससमय पूर्ण हो। उक्त बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अभय कुमार झा, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल चतरा के कार्यपालक अभियंता शहनवाज खान, पेय जल एवं स्वक्षता प्रमंडल चतरा के कार्यपालक अभियंता अवीक अंबाला समेत सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।