विश्व जल दिवस 2023 पर जिला स्तर पर जल एवं स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन, उपायुक्त ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जल सहिया को किया सम्मानित
चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में विश्व जल दिवस 2023 के अवसर पर जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल उत्सव अभियान और जिला स्तर पर जल एवं स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी, पंचायत के मुखिया, मास्टर जल सहिया एवं जल सहिया को राष्ट्रीय जल मिशन जल शपथ दिलाया गया की मैं पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ लेता हूँ/लेती हूँ। मैं यह भी शपथ लेता हूँ/लेती हूँ कि जल का समुचित उपयोग करूँगा/करूँगी तथा पानी की हर एक बूँद का संचयन करूँगा/करूँगी और ‘कैच द रेन’ अभियान को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग दूँगा/दूँगी। मैं पानी को एक अनमोल संपदा मानूँगा/मानूँगी और ऐसा मानते हुए ही इसका उपयोग करूँगा/करूँगी। मैं शपथ लेता हूँ/लेती हूँ कि मैं अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करूँगा / करूँगी। यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते है। उपायुक्त ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि पानी के बिना जीवन की कल्पना करना अंसभव है और इसके महत्व को समझते हुए हर साल 22 मार्च को वर्ल्ड वाटर डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ और सुरक्षित जल को सभी लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ जल के संरक्षण पर भी ध्यान देना है। आप सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में जल का महत्व क्या है। हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए की जल संचयन ज्यादा से ज्यादा हो जिससे हमारे यहां पानी का लेयर बरकरार रहे और जल संकट से जूझना न पड़े। सभी लोग जागरूक हों और लोगों को भी जागरूक करें। कार्यक्रम में मास्टर जल सहिया, जल सहिया, पंचायत के मुखिया जिनके द्वारा हर घर जल के कार्य में उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं उनको उपायुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों के द्वारा अनुभव भी साझा किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, स्वच्छता प्रमंडल चतरा के कार्यपालक अभियंता अवीक अंबाला, मुखिया, मास्टर जल सहिया, जल सहिया समेत अन्य सभी संबंधित उपाथित थे।