उपायुक्त ने की नगर परिषद के कार्यों की समीक्षा, कहा राजस्व संग्रहण के कार्य को शत प्रतिशत करें पूर्ण, सभी योग्य लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं से करें लाभान्वित, सुभाष मार्केट को अतिक्रमण मुक्त कर नया मार्केट बनाने का कार्य जल्द करें प्रारंभ
चतराः समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में चतरा नगर परिषद के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने नगर परिषद अंतर्गत संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की अद्धतन स्थिति की समीक्षा कर शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अभय कुमार झा को निर्देशित किया कि अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुभाष मार्केट को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराएं और नया मार्केट बनाने का कार्य प्रारंभ करें। पर्व त्योहार को देखते हुए उन्होंने शहर की साफ सफाई, पेयजल की समुचित व्यवस्था करने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कहा राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के साथ सिटी मैनेजर रंजित सिंह एवं रोहित गुड़िया, सिटी मिशन मैनेजर पिंकी सिन्हा समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।