6.4 केजी गिला अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
सिमरिया (चतरा)। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लावालोंग थाना क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी कर 6.4 केजी गिला अफीम के साथ तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु एसडीपीओ सिमरिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमे थाना प्रभारी बमबम कुमार के साथ अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। टीम द्वारा ग्राम कोठारी के सुरेश गंझू के घर से 1 किलो 700 ग्राम, महेंद्र गंझू के घर से 2 किलो 300 ग्राम तथा अनिल गंझू के घर से 2 किलो 400 ग्राम गिला अफीम जैसा पदार्थ के साथ तीनों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना में कांड संख्या 17/23 में मामला दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया।