टंडवा में बेरोजगारों का निबंधन के लिए जिला नियोजनालय ने लगाए शिविर
टंडवा (चतरा)। बुधवार को टंडवा प्रखंड परिसर में बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत नियोजनालय में निबंधन के लिए आयोजित शिविर का उद्घाटन बीडीओ रंथु महतो ने किया। जिसमें जिला नियोजनालय से आए गौतम कुमार ने बताया कि मेला में कुल 175 बेरोजगारों ने अपना निबंधन कराया है। वहीं मुख्यमंत्री सारथी योजना के मो. नवाब ने बताया कि झारखंड सरकार बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनियों में नियोजन के लिए वृहद तौर पर प्रशिक्षण करा रही है जिसमें 8 वीं पास युवतियों के लिए सिलाई-कढाई व फैशन डिजाइन, कम्प्यूटर कोर्स, स्पोकन इंग्लिश और पर्सनालिटी डेवलपमेंट शामिल हैं। जबकि 10 वीं तथा 12 वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए ओटोमोटिव वेल्डिंग मशीन आपरेटर, ओटोमोटिव इलेक्ट्रिशियन लेवल व स्मार्ट फोन असेंबली टेक्नीशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कहा कि तीन महिना का निःशुल्क आवासीय एवं गैर आवासीय प्रशिक्षण दिए जायेंगे। जहां प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म, बैग, किताब, पहचान-पत्र व अन्य सुविधाएं मिलेंगे। वहीं प्रशिक्षण के बाद आवश्यकता व पात्रतानुसार स्थानीय क्षेत्र में हीं कार्यरत निजी व गैर सरकारी कंपनियों में 75 प्रतिशत लोगों को नियोजित कराने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर नियोजनालय से सरदार सतीश सिंह समेत अन्य मौजूद थे।