Tandwa,Chatra: पर्व त्यौहारों पर संवेदनशीलता को देखते हुए प्रखंड प्रशासन ने उडा़ए ड्रोन

0
317

पर्व त्यौहारों पर संवेदनशीलता को देखते हुए प्रखंड प्रशासन ने उडा़ए ड्रोन

टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के बड़गांव में पर्व त्यौहारों के मौके पर संवेदनशीलता को देखते हुए विभिन्न जगहों में पुलिस ने बुधवार को ड्रोन उड़ाकर बारीकी से जायजा लिया। वहीं बीडीओ रंथु महतो, सीओ विजय दास एवं इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से मिलकर पर्व त्यौहार भाईचारगी व हर्षाेल्लास से मनाने की अपील करते हुए इस दौरान विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए। इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अराजक तत्वों व उपद्रवियों के हर संभावित गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। इस दौरान एसआई अभिनव आनंद, मो गुलाम समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।