Mayurhand,Chatra: हरिजन जनता उच्च विद्यालय मंझगावा में वित्त रहित शिक्षा नीति का किया गया पुतला दहन

0
247

हरिजन जनता उच्च विद्यालय मंझगावा में वित्त रहित शिक्षा नीति का किया गया पुतला दहन

मयूरहंड(चतरा)। बुधवार को झारखंड प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत हरिजन जनता उच्च विद्यालय मझगावां परिसर में वित्त रहित शिक्षा नीति का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह झारखंड प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई चतरा के सचिव सचित कुमार सिंह ने किया। श्री सिंह ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा लाया गया वित्त रहित शिक्षा नीति का विरोध पुरे प्रदेश में की जा रही है। इसी निमित अपने विद्यालय में वित्त रहित शिक्षा नीति का पुतला दहन किया और सरकार से वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त करने की मांग की गई। ताकि वित्त रहित शिक्षा नीति सम्माप्त हो और विद्यालयों का अधिग्रहण कर शिक्षकों को मानदेय दिया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नरेश कुमार मिश्र, राम स्वरूप सिंह, नागेंद्र कुमार, शबाना प्रवीण, विनय कुमार दांगी, संतोष कुमार दांगी, पूनम कुमारी, रामसागर रविदास, मोहन गोप, नकुलदेव यादव आदि शामिल थे।