Simariya,Chatra: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशन में विश्व जल दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन

0
258

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशन में विश्व जल दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन

सिमरिया(चतरा)। बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रज्ञा वाजपेई के निर्देशन में कानूनी सेवा केंद्र पीएलभी सुबोध कुमार शर्मा द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उपस्थित व्यक्तियों को बताया गया कि विश्व जल दिवस प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है। आज विश्व में जल का संकट कोने-कोने में व्याप्त है। दुनिया औद्योगीकरण की राह पर चल रही है, किंतु स्वच्छ और रोग रहित जल मिल पाना कठिन हो रहा है। विश्व भर में साफ़ जल की अनुपलब्धता के चलते ही जल जनित रोग महामारी का रूप ले रहे हैं। इंसान जल की महत्ता को लगातार भूलता गया और उसे बर्बाद करता रहा, जिसके फलस्वरूप आज जल संकट सबके सामने है। विश्व के हर नागरिक को पानी की महत्ता से अवगत कराने के लिए ही संयुक्त राष्ट्र ने विश्व जल दिवस मनाने की शुरुआत की थी। अतः प्राकृतिक संसाधनों को दूषित नहीं होने देना चाहिए और पानी को व्यर्थ होने से भी बचाना चाहिए। 22 मार्च का दिन यह प्रण लेने का दिन है कि हर व्यक्ति को पानी बचाना है।