
किसी भी सुरत में क्लिनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं, होगी कड़ी कानूनी कार्रवाईः डीसी
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। ज़िले में क्लिनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट की अवहेलना कर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। साथ ही बिना डिग्री के चिकित्सक प्रसव जैसे कार्य को अंजाम दे रहे है। इसकी जानकारी मिलने के पश्चात उपायुक्त रमेश घोलप द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सदर अनुमण्डल पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव के नेतृत्व में शुक्रवार को जिले के अवैध नर्सिंग होम संचालको के विरुद्ध एवं गैर डिग्री धारक चिकित्सकों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में बाईपास रोड से राज नर्सिंग होम के संचालक रंजीत कुमार और गैर डिग्री धारक चिकित्सक कुमार चंदन को हिरासत में लिया गया। छापेमारी दल ने दोनो को शहर के बाईपास इलाके से गिरफ्तार किया। उपायुक्त ने कहा लगातार जिले में अवैध रूप से नर्सिंग होम संचालन से संबंधित शिकायत प्राप्त हो रही थी इसे संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की कार्रवाई की गई। जिसमें एक बिना डिग्री घारक चिकित्सक एवं एक नर्सिंग होम संचालक की गिरफ्तारी की गई है, संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले के आमजनों और गर्भवती माताओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा। जिले में लगतार छापेमारी अभियान जारी रहेगी। क्लिनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट का अवहेलना करने वाले नर्सिंग होम संचालक व पीसी एण्ड पीएनडीटी का अवहेलना करने वाले अल्ट्रासाउण्ड संचालक के उपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने बताया कि शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि जिले में दर्जनों की संख्या में अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। साथ ही बिना डिग्रीधारी झोलाछाप सिजेरियन समेत अन्य ऑपरेशन यूट्यूब के माध्यम से कर रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया और उपरोक्त कार्रवाई की गई। उपरोक्त संबंधित नर्सिंग होम/अस्पताल संचालकों के विरूद्ध विधि सम्मत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई है।