कार-टोटो के सीधी टक्कर में दो यवुक गंभीर, रेफर

0
200

न्यूज स्केल संवाददाता, विकास कुमार यादव
हंटरगंज(चतरा)। जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा-डोभी मुख्य मार्ग नागर गांव के समीप रविवार को कार व टोटो के सीधे टक्कर में टोटो सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनो युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंटरगंज में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुवे गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायलों कि पहचान हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडरी गांव निवासी ननकु यादव के 26 वर्षीय पुत्र पवन कुमार व लच्छू यादव के 22 वर्षीय पुत्र सुदेश कुमार के रुप में की गई। वही नागर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि दोनो युवक टोटो से हंटरगंज बाजार कि ओर जा रहे थे, उसी दौरान हंटरगंज के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक स्विफ्ट कार ने सीधे टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोर थी कि टोटो के दो टुकडे हो गये, वहीं युवक सड़क पर गिर गए और कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इधर कार पर सवार लोग मौके से फरार हो गए।