कुडू में तालाब में तैरता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

0
131

लोहरदग़ा : कुडू थाना क्षेत्र के चंदलासो पंचायत अंतर्गत कोकर पतरा टोली गांव के पास तालाब में रविवार की सुबह एक युवक का शव तैरता मिला। ग्रामीणों ने शव देख इसकी जानकारी कुडू थाना को दी। मृतक की पहचान चंदलासो पुरनाडीह निवासी स्व देवा उरांव के 32 वर्षीय पुत्र सुनील उरांव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुनील शनिवार की रात घर से निकला था और वापस नही लौटा। सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि सुनील का शव उसके घर से करीब एक किलोमीटर के फासले पर कोकर पतरा टोली स्थित कुंवर उरांव के तालाब में तैरता मिला है। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट जैसे निशान हैं। जिससे परिजनों ने आशंका जताई है कि सुनील की हत्या की गई है। और हत्या के बाद शव को तलाब में शव फेंका गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदग़ा भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा थाने में कोई आवेदन नही दिया गया है।