पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करेगा चतरा प्रेस क्लब

0
556

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः चतरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील कश्यप की अध्यक्षता में शुक्रवार को पत्रकरों की एक बैठक जिला मुख्यालय में हुई। जिसमें चतरा जिले के विभिन्न प्रखंडों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष श्री कश्यप ने कहा कि जिस तरह से आज जंगल व पेड़ पौधों की कटाई हो रहि है, उससे दिन प्रतिदिन मौसम में बदलाव हो रही है। जिसका ताजा उदाहरण इस वर्ष की गर्मी को देखा जा चुका है। अगर आने वाले समय में उमस भरी गर्मी व मौसम बदलाव से बचना है तो पेड़ पौधे लगाने की जरूरत है। इसी मुहिम के तहत चतरा प्रेस क्लब के सदस्यों ने लोगों को जागरूक करने की कोशिश के साथ सभी प्रखंडों में पौधारोपण कर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने को लेकर गांव-गांव जाकर जागरूक करेंगे। बैठक में कार्यकारिणी सदस्य रणधीर सिंह, श्रीकांत राणा, मालिक बाबु, अरविंद सिंह, हिमांशु सिंह आदि उपस्थित थे।