न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई। उपायुक्त वित्तीय वर्ष 2024-25 के कार्य योजना के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही शेष बचे कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। आगे उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा 15वें वित्त एवं मनरेगा योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के कार्यों को पूरा करें ताकि स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के कार्यों को स समय पूरा किया जा सके। पेय जल एवं स्वक्षता प्रमंडल चतरा के जिला समन्वयक एवं प्रखंड समन्वयक को प्लास्टिक कचरा प्रबंधन अंतर्गत सेग्रीगेशन शेड के कार्यों का संचालन से संबंधित प्लान क्षेत्र विजिट कर बनाने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यकता अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए जिले में खराब पड़े चापानल की मरम्मती कराएं। प्लास्टिक पृथक करण शेड के संचालन हेतु मानव बल से संबंधित कार्यों को 15 वें वित्त आयोग से करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, विभिन्न तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।