न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गांगपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सीआरसी स्तर के शिक्षकों की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक का संचालन सीआरपी प्रेमचंद साव व शम्भू पांडेय ने किया। बैठक में शिक्षकों को विद्यालय में चलने वाली पोषण वाटिका, तड़ित चालक, शौचालय, जर्जर विद्यालय भवन, पेयजल, बच्चों के आधार बैंक खाता की स्थिति, मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति योजना, एमडीएम, बच्चों की उपस्थिति सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई तथा इसका प्रतिवेदन जमा करने को कहा गया। बैठक में शिक्षक बीरेंद्र यादव, गन्देश्वर उरांव, धर्मेंद्र दांगी के अलावा कई शिक्षक मौजूद थे।