करंट के चपेट में आने से छात्र की मौत, गांव में पसरा मातम

0
209

न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)ः जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत औरु गेरुआ गांव में करंट की चपेट में आने से एक छात्र कि दर्दनाक मौत हो गई। मृतक छात्र दिवाकर प्रजापति के 8 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है। बच्चा गुरुकुल स्कूल हंटरगंज का छात्र था। परिजनो ने बताया कि बच्चा घर में कूलर चला कर सोया था, उसी दौरान बोर्ड से तार निकल कर शरीर में सट गया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई। घटना बुधवार देर शाम की है। इस घ्ज्ञटना से गांव में मातम पसरा है।