पत्रकार संघ पत्थलगड़ा भंग, प्रेस क्लब चतरा के अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर नई कमेटी गठीत, अध्यक्ष बने मृत्युंजय, सचिव सिराजुल, उपसचिव कैलाश दांगी, कोषाध्यक्ष सुजेक सिन्हा

0
345

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। कुछ पत्रकारों द्वारा प्रेस क्लब चतरा से अलग होकर दुसरे संगठन में जाने से क्षुब्द्ध पत्थलगड़ा के पत्रकारों ने पूर्व में गठीत पत्रकार संघ को भंग कर दिया। साथ ही पत्रकारों ने प्रसे क्लब चतरा के अध्यक्ष सुनील कश्यप के दिशा निर्देश पर प्रखंड के लेंबोईया पहाड़ी पर अवस्थित भगवती मंदिर परिसर में बैठक किया। जिसकी अध्यक्षता प्रेस क्लब चतरा के कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत राणा व संचालन पत्रकार मोहम्मद सिराजुल ने किया। जिसमें करीब 16 पत्रकारों में 6 के बगैर सूचना व सहमती के दुसरे संगठन में शामिल होने की निंदा करते हुए, पुरानी प्रखंड कमेटी को भंग कर दिया गया। साथ ही पत्रकारों के एकजुटता पर बल देते हुए सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन कर प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, उपाध्यक्ष सुनील दांगी, सचिव मोहम्मद सिराजुल, उपसचिव कैलाश दांगी, कोषाध्यक्ष सुजेक सिन्हा को बनाया गया। इस दौरान पत्रकारों ने कहा कि प्रेस क्लब चतरा वैधानीक रुप से गठीत व पंजिकृत संगठन है और वर्तमान अध्यक्ष के नेतृत्व में पत्रकार हित में बेहतर कार्य कर रही है। साथ ही प्रेस क्लब चतरा के सदस्यता राशि रखने वाले पत्रकार साथियों से राशि निर्वाचित अध्यक्ष को देने की अपील की गई। बैठक में उपरोक्त के अलावे पत्रकार अभिषेक सिंह, संजय राणा, सुनिल राम आदि शामिल थे।