एलआरडीसी सुजाता कुजूर की अध्यक्षता में सौहार्द पूर्ण वातावरण में हुआ सुलह-समझौता
लोहरदगा: जिला प्रशासन की सकारात्मक पहल से अब निर्मला देवी की दो बेटियों नैंसी प्रजापति और शैली प्रजापति का नामांकन उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में होगा। इसके लिए गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से एलआरडीसी सुजाता कुजूर की अगुवाई में शिक्षा विभाग की टीम स्कूल गई थी। वही पर निर्मला देवी व उनकी बेटियों को बुलाया गया था। स्कूल प्रबंधन और निर्मला देवी के बीच एलआरडीसी ने सुलह समझौता का प्रस्ताव रखा। लगभग साढ़े तीन घंटे तक आरोप प्रत्यारोप का दौर चला। अंततः जिला प्रशासन और मीडिया कर्मियों के सहयोग से दोनो पक्षो में सुलह समझौता स्थापित हुआ। दोनो पक्षो ने अपनी अपनी बाते जिला प्रशासन के समक्ष रखी जिसपर दोनो ओर से सहमति बनाई गई। अब निर्मला देवी की दोनों बेटियों नैंसी प्रजापति का वर्ग अष्टम मे तथा शैली प्रजापति का वर्ग सप्तम मे नामांकन के साथ सारा विवाद का समापन कर दिया गया। निर्मला देवी को भी अनुशासित रह कर विद्यालय प्रबंधन को सहयोग देने को कहा गया। इस मौके पर
एलआरडीसी सुजाता कुजूर ने कही की मै भी किसी की बेटी हुँ, मेरी भी बेटी है। देश की तरक्की मे बेटियों महिलाओं का योगदान सराहनीय है। उर्सुलाइन की बहने भी अपना घर परिवार त्याग कर सेवा भावना से बेटियों को ही शिक्षा प्रदान कर रही है। जिनका हम सबको इज्जत सम्मान करना चाहिए | दुखद पहलू है कि बेटियों के नामांकन के लिए एक माँ को आमरण अनशन करना पड़ा। भविष्य में ऐसा दोबारा नही होना चाहिए। स्कूल प्रशासन किसी भी तरह से इन बेटियों के साथ भेदभाव नहीं होने देगी ऐसा स्कूल प्रबंधन ने वादा किया है। वही अभिभावकों को भी छोटी छोटी बातों को दरकिनार करते हुए बेटियों के भविष्य की ओर ध्यान देना चाहिए।
मौके पर एलआरडीसी सुजाता कुजूर, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अम्बुज पांडेय, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामजीवन नायक तथा जीतेन्द्र मित्तल, छात्र नेता आदित्य साहू, अभिभावक चमेली साहू, देवेन्ति देवी तथा विद्यालय की ओर से अन्थोनी तिग्गा मैनेजमेंट कमिटी राज्य सदस्य, रमेश कुमार सिंह माइनॉरिटी माध्यमिक शिक्षक एसोसिएशन के राज्य सदस्य, सिस्टर बसंती, प्राचार्या सिस्टर आश्रिता एवं पत्रकार गण उपस्थित थे।