
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क किनारे स्थित सेरनदाग विद्यालय के प्रिंसिपल विकास पाण्डेय ने बुधवार को स्कूल के समीप स्लाइड बैरिकेड लगाने की मांग आम्रपाली जीएम अमरेश कुमार सिंह से की। दिये गये आग्रह पत्र में कहा गया है कि कोल वाहनों के उच्च गति परिचालन व बढ़ती दुर्घटनाओं से विद्यार्थी भयभीत रहते हैं। पिछले दिनों विद्यालय आने के दौरान हुई दो स्कूली बच्चियों की मौत से विद्यालय में स्कूली बच्चों की उपस्थिति घटी है। सड़क से बच्चों को सुरक्षित पार कराने के लिये शिक्षकों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ज्ञात हो कि स्कूली बच्चियों की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद गति नियंत्रण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तत्काल बैरिकेड उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी। जिसे अबतक उपलब्ध नहीं कराया गया है। वहीं आम्रपाली परियोजना के सीएसआर अधिकारी मोहसिन रज़ा ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में शीघ्र हीं समुचित पहल की जाएगी।