न्यूज स्केल डेस्क
बुधवार को UP सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस भगदड़ मामले की जानकारी लेने के लिए हाथरस पहुंचे। सीएम योगी मरीजों से मिलने, घटना स्थल का दौरान करने और अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट लेने के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हाथरस सत्संग में 121 भक्तों की मौत हुई है। इसमें यूपी के कई जिलों के भक्तों के अलावे मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के भी लोग शामिल थे। पीड़ितों से बातचीत में पता चला है कि प्रवचन देने आए सज्जन को छूने के प्रयास में ये हादसा हुआ है। सत्संग के सेवादार प्रशासन को अंदर नहीं जाने देते थे। उक्त मामले की जांच के लिए एडीजी आगरा के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है। आयोजकों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। साथ ही सीएम ने प्रेंस कांफ्रेंस में कहा कि हाथरस हादसे की न्यायिक जांच भी होगी। यदि ये हादसा है तो उसके पीछे कौन जिम्मेदार है और अगर हादसा नहीं तो साजिश किसकी है, इसके लिए न्यायिक जांच होगी। ये जांच हाईकोर्ट के एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में होगी। जिसमें प्रशासन और पुलिस के रिटायर्ड सीनियर अधिकारी भी रहेंगे। ज्यूडिशियल इंक्वायरी का नोटिफिकेशन बुधवार को ही शासन से जारी हो जाएगा. साथ ही इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए उनके माध्यम से एक सुझाव और एसओपी बनाई जाएगी, जिसे आगे इस प्रकार के आयोजनों में लागू किया जाएगा।
इस तरह के आयोजन के लिए बनेगी एसओपीः सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि इस तरह का हादसा दोबारा न हो, इसके लिए एसओपी बनाई जाएगी. हाथरस में हादसा हुआ या साजिश इसकी भी जांच होगी।
भोले बाबा की तलाश में मैनपुरी स्थित आश्रम पहुंची पुलिस
मैनपुरी के बिछवा क्षेत्र में बने रामकुटीर चौरिटेबल ट्रस्ट में नारायण साकार हरि उर्फ़ भोले बाबा की सूचना पुलिस को मिली है. इससे संबंधित एक एक सेवादार का वीडियो भी वायरल है। पुलिस ने सुबह से ही आश्रम के गेट पर डेरा जमा लिया था। किसी को भी आश्रम में आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि भोले बाबा मंगलवार रात को ही आश्रम पहुंच गया था।
मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ की बैठक
सीएम योगी हाथरस के सिकंदरा राऊ में सत्संग स्थल का निरीक्षण करने के बाद सीधे पुलिस लाइन पहुंचे। वहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व अन्य अधिकारी उनके साथ बैठक में मौजूद थे।
आगरा में होने वाले सत्संग सभा की अनुमति निरस्त
बाबा नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा की आगरा में 4 जुलाई को होने वाली सत्संग सभा की अनुमति कैंसिल कर दी गई है। स्थानीय पुलिस ने भोले बाबा की सभा की अनुमति को कैंसिल किया है। जैसे ही सभा की परमिशन कैंसिल होने की जानकारी आयोजकों मिली, ग्राउंड से मंच को उखाड़ दिया गया. आयोजक भी वहां से चले गए। आगरा के सैंया बिरई में भोले बाबा की सत्संग सभा होनी थी।
पीड़ितों के साथ खड़ी है सरकारः सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में पीड़ितों से मुलाकात के बाद एक्स पर बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा है कि हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल हुए लोगों से आज अस्पताल में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है। इस कठिन समय में राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों और उनके परिवार के साथ खड़ी है. सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति हो, प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना है।
मरीजों से मुलाकात के बाद जिला अस्पताल से बाहर निकले सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पहुंचने के बाद सर्किट हाउस में हादसे की जानकारी ली। इसके बाद वो हाथरस जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने घायलों और उनके परिवारीजनों से बातचीत की. उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉक्टरों से मरीजों की स्थिति के बारे में पूछा और बेहतर इलाज के दिशा-निर्देश दिए। सीएम योगी की अब मृतकों के परिवारीजनों से मिलने की उम्मीद है. उनके साथ प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद भी हैं।