मुख्य निर्वाचन पादधिकारी ने किया कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों का निरीक्षण, मनहरी बूथ नंबर 292 पर किया पौधारोपण, संबंधितों को दिए कई दिशा निर्देश

0
342

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड/प्रतापपुर(चतरा)। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार चतरा जिले के मयूरहंड व प्रतापपुर प्रखंड के कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम मयूरहंड प्रखंड के राजकीयकृत मंझगांवां बूथ नंबर 321 का निरीक्षण किया। मौके पर बूथ स्तर के पदाधिकारी, बीएलओ से मतदान प्रतिशत कम होने की जानकारी ली। साथ ही जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, डुप्लीकेट, शिफ्टेड एवं अव्सेंटी समेत अन्य की विस्तृत जानकारी ली। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि विधानसभा चुनाव का समय बहुत ही नजदीक है और हमलोगों के पास डेथ वोटर, डुप्लीकेट, शिफ्टेड, अव्सेंटी वोटर के सूची में त्रुटि सुधारने के लिए काफी कम समय है। इस लिए अभियान मोड में सभी प्रकार के त्रुटियों का निष्पादन करें। साथ ही धुंधला और ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के भी अपडेशन का कार्य शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात उन्होंने राजकीयकृत मध्य विद्यालय दिगही बूथ नंबर 280, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय परासी बूथ नंबर 286, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनहरी बूथ नंबर 292 का भी जायजा लिया।

तत्पश्चात उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनहरी बूथ नंबर 292 पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पौधा रोपण भी किया गया। वहीं प्रतापपुर प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय प्रतापपुर पश्चिमी बूथ नंबर 209, प्लस 2 एस.एस.एच.एस प्रतापपुर नॉर्थ बूथ नंबर 212 का भी निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, उप निर्वाचन पदाधिकारी कुमारी वेदवंती, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी मयूरहंड मनीष कुमार, बीपीआरो चंदन कुमार, सुपरवाइजर सतीष मिश्रा, बीएलओ समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।