चोरी कांड का पुलीस ने किया उद्भेदन, चोरी के दो लैपटॉप व अन्य सामान के साथ चार युवक गिरफ्तार
कान्हाचट्टी(चतरा): पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के द्वारा गठित टीम ने राजपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में छापेमारी अभियान चलाकर चोरी के दो लैपटॉप व दो मोरफ़ो स्कैनर सहित अन्य खाद्य सामग्री के साथ चार युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। बताते चलें कि कन्हाचट्टी मुख्य बाजार में सीएसपी बैंक से बीते 24 फरवरी को दो लैपटॉप दो मोरफ़ो स्कैनर सहित एक दुकान से खाने-पीने की सामग्री की चोरी की गई थी। इसके अलावा कई छोटे-मोटे दुकानों में भी लगातार चोरी हो रही थी। जिसको देखते हुए पुलिस ने चोर गिरोह की टोह में लगी हुई थी। वहीं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाकर अलग-अलग स्थानों से आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपित इटखोरी थाना क्षेत्र के प्रभु राम के पुत्र राहुल कुमार, कोलेश्वर राम के पुत्र राजू कुमार पासवान एवं विनोद पासवान के पुत्र सुनील पासवान सहित सदर थाना क्षेत्र के रक्सी गांव निवासी नारोराम के पुत्र आशीष कुमार का नाम शामिल है। एक पखवाड़े के अंदर चोरी की घटना को अंजाम दिए गए आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस अभियान में सदर पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार चौधरी राजपुर थाना प्रभारी विकास पासवान अवर निरीक्षक नंद कुमार सिंह दीप नारायण सिंह राजेश कुमार शर्मा धर्म राजपुरा के अलावा सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे।