दो अवैध महुआ शराब भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त, महुआ जावा व उपकरनों को भी किया नष्ट
मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरा में संचालित दो अवैध महुआ शराब भट्ठी को पुलिस ने सोमवार को ध्वस्त करते हुए जावा महुआ एवं बनाने वाले उपकरणों को नष्ट कर दिया। थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की पथरा गांव में दो घरों में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब भट्ठी का संचालन किया जा रहा है। किसके आलोक में सहायक अवर निरीक्षक एसके ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए दोनो स्थानों पर आभियान चलकर साथ जावा महुआ के साथ बनाने वाले उपकरणों को नष्ट कर अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं थाना की गाड़ी आते देख अवैध महुआ शराब कारोबारी पहले ही फागने में सफल रहे। थाना प्रभारी ने बताया की थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब कारोबार फलने फुलने नहीं दिया जायेगा। इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। साथ ही अवैध महुआ शराब से जुड़े लोगों को चिन्हित की जा रही है। ताकि अवैध महुआ शराब संचालनकर्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। टीम में सहायक पुलिस बब्लू चंद्रवंशी के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।