Giddhaur,Chatra: महुआटांड एवं लुब्धिय गांव के बीच रास्ता को विवाद

0
142

महुआटांड एवं लुब्धिय गांव के बीच रास्ता को विवाद

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के बारियातु पंचायत स्थित महुआटांड एवं लुब्धिय गांव के बीच रास्ता को लेकर बुधवार को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद व तनाव उत्पन्न उस वक्त हो गया जब वन विभाग द्वारा वन रोपण को लेकर ट्रेंच की खुदाई कराई जा रही थी। लुब्धिया गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा महुआडांड़ होते हुए सड़क व रास्ता की मांग कर रहे थे। वही महुआटांड़ के ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। हालांकि वन विभाग द्वारा फिलहाल सड़क व रास्ता नहीं छोड़ा गया है। जिसके कारण दोनों गांव के बीच तनाव उत्पन्न हो गई है।