महिला हत्या मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कुंदा(चतरा)। जिले के कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरगड्डा जंगल में कोयली भारती की पत्नी सुधनी देवी के हत्याा मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बीते 17 मार्च को मरगड्डा जंगल से संदेहास्पद स्थिति में उक्त महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था। जिसके बाद मृतका के पति द्वारा डायन भूत को लेकर झगड़ा व प्रताड़ित करने तथा हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें 55 वर्षीय रमेश भारती पिता जुगुन भारती, 20 वर्षीय संतोष कुमार भारती पिता रमेश भुइयां व बसंती देवी पति रमेश भारती मरगड्ढा गांव टोला एकता निवासी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। सोमवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरांत जेल भेज दिया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी परमानंद मेहरा के साथ पुलिस अवर निरीक्षक बिजबींनकस कजुर व थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।