सडकों पर जारी है कोल वाहनों का कहर, प्रशासन व प्रतिनिधि मौन

0
144

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/गिद्धौर। जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा-हजारीबाग भाया कटकमसांडी सड़क में कोल वाहनों का कहर इन दिनों जारी है। महज एक सप्ताह के अंदर उक्त सड़क में दो दुघर्टना हुई, जिसमें चार युवकों की मौत हो गयी है। वहीं कई घायल भी हुए हैं। इसके बाजूद इस बड़ी समस्या पर ना ही प्रशासन की नजर है औश्र ना ही प्रतिनिधियों की। दुसरी ओर इस पर परिवहन विभाग के अधिकारियों का ध्यान नहीं रहने के कारण कई नौसिखिया वाहन चला रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही है। बीते 24 जून के देर शाम चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ में खरीक गांव के समीप हादसे में लुना सवार दो युवकों की मौत हो गयी थी।