अज्ञात कोल वाहन के चपेट में आए बाइक सवार दो युवक की मौत, परिजनों ने की पुलिस से वाहन की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग

0
1257

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ स्थित सलीमपुर मोड़ के पास अज्ञात कोल वाहन के चपेट में आए बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना बीते शनिवार देर शाम की है। मृतकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के पकरिया-बभने निवासी उपेंद्र भारती 28 वर्षीय पिता बतीसी भारती व असढिया निवासी रवि भुइयां 28 वर्षीय पिता सुरेश भुइंया के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों देर शाम बाईक से चतरा जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात कोल वाहन ने चपेट में ले लिया। जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और बाईक सवार को चपेट में लेने के बाद वाहन फरार हो गया। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया की गस्ती में निकले थे, की अचानक लाईट की चमक दिखी, पास गया तो सड़क हादस है और दो युवक मुत पड़े है। दोनो के शव को कब्जे में लेते हुए इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। रविवार सुबह पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। वहीं घटना की सूचना पर थाना पहुंचे मृतकों के परिजनों ने बाइक को चपेट में लेने वाले वाहन चालक की पहचान कर कारवाई करने की मांग की।