अनियंत्रित कोल वाहन पेंड में मारी टक्कर, बचा चालक

0
87

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियातू गांव के समीप बीते शनिवार की देर रात एक कोल वाहन अनियंत्रित हो पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकी चालक को किसी तरह कुछ नहीं हुआ। बताया गया कि कोल वाहन कटकमसांडी से कोयला डंप कर वापस केरेेडाडी आम्रपाली जा रहा था। इसी बीच बरियातू गांव के समीप अनियंत्रित हो कोल वाहन पेड़ में टक्कर मार दिया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। मालूम हो कि चतरा हजारीबाग मुख्य पथ में कोल वाहन के परिचालन से कई दुर्घटनाएं घट घाटी है। कई लोगों की जान कोल वाहन के चपेट में आने सो हो गयी है। फिर भी जिला प्रशासन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।