32 छात्र एवं छात्राओं के बीच किया गया निःशुल्क साइकिल वितरण

0
467

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। शनिवार को प्रतापपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे में शिविर लगाकर 32 छात्र-छात्राओं के बीच कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध साइकिल का निःशुल्क वितरण किया गया। साइकिल पाकर छात्र एवं छात्राएं काफी खुशी दिखी। शिविर में साइकिल वितरण वार्ड सदस्य पूजा देवी के द्वारा किया गया। मौके पर मौजूद विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवध ठाकुर ने बताया कि आठवीं पास एवं नवंबर में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल निःशुल्क मिलने से गरीब बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ी है और जो बच्चे विद्यालय दूरी के कारण नियमीत नहीं पहुंच पाते थे, वैसे बच्चे भी अब साइकिल से विद्यालय प्रतिदिन पहुंचेंगे और पढ़ाई कर सकेंगे।

वार्ड सदस्य एवं शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साइकिल वितरण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अलावे शिक्षक कुंजेश्वर यादव, शिक्षिका कल्पना देवी, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनय यादव आदि उपस्थित थे।