लापरवाहीः एनटीपीसी के कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत मजदूर की दर्दनाक मौत, तत्काल दिया गया 50 हजार का चेक

0
281

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित एनटीपीसी परियोजना में कार्यरत राणा कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले नईपारम निवासी बालकिशुन महतो पिता स्व. नागेश्वर महतो की कार्यस्थल में निर्माणाधीन पीलर के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसपर ग्रामीणों द्वारा समुचित मुआवजे की मांग किये जाने पर शुक्रवार को कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर उदय कुमार द्वारा 16 लाख रुपए मुआवजा व मृतक के आश्रित पत्नी फुलमति देवी को नौकरी देने की लिखित घोषणा करने पर मामला शांत हुवा। वहीं कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से तत्काल 50 हजार रुपए नगद व 12 जुलाई तक शेष राशि मुहैया कराने की घोषणा की गई है। मौके पर एनटीपीसी के डीजीएम एचआर धीरज गुप्ता, एजीएम एनडी पांडेय, बजरंग महतो, निर्मल महतो, बिलास महतो समेत अन्य मौजूद थे।