उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति कि बैठक, ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने पर दिया गया जोर

0
83

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समारहणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति कि बैठक हुई। जिसमें जिले के सभी बैंको के प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के मार्च तिमाही तक सभी बैंको के कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि कृषि के क्षेत्र में और सुधार लाने के आवश्यकता है। आगे सभी बैंको के समन्वयक को निर्देशित किया कि जिले का ऋण जमानुपात 30.32 प्रतिशत है, उसे बढ़ाने की आवश्यकता है, क्यों कि यह ऋण जमानुपात के न्युनतम मान 40 प्रतिशत से बेहद कम है। उन्होने ऋण जमानुपात को सुदृढ करने के लिए सभी बैंको को बैठक करने के लिए निर्देशित किया। जिन-जिन बैंको का प्रदर्शन असंतोषजनक है उसके लिए उनके वरीय कार्यालयों को अग्रणी जिला प्रबंधक की ओर से एक पत्र लिखाकर कारण पूछने का निर्देश दिया गया। सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई.), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), अटल पेंशन योजना, मुद्रा लोन की भी समीक्षा की एवं इसमे और तेजी लाने को कहा। उपायुक्त ने सभी बैंको के समन्वयकों को निर्देशित किया कि साइबर धोखा-धड़ी के प्रति आमलोगों को जागरूक करने हेतु विभिनन क्षेत्रों में कैंप का आयोजन करें। बैठक में जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, जिप उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल, सांसद प्रतिनिधि बिनय कुमार सिंह, एसडीओ चतरा सुरेन्द्र उरांव, अग्रणी जिला प्रबंधक डीडीएम नाबार्ड, प्रबंधक आरबीआई रांची, सभी बैंको के समन्वयक समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।