नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटर संबंधी उपयुक्त के अध्यक्षता में हुई बैठक, बताया गया 4 जुलाई से 30 सितम्बर तक जिले में चलेगा सम्पूर्णता अभियान

0
194

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला तथा प्रखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटर कि समीक्षात्मक एवं सम्पूर्णता अभियान का प्रमोचन से संबंधित बैठक हुई। जिसमें सभी विभागों के साथ निति आयोग के 6 इंडिकेटर से सम्बंधित समिक्षा करते हुए आगामी 4 जुलाई से 30 सितम्बर तक होने वाली सम्पूर्णता अभियान पर विचार विमर्श किया गया। जिला योजना पदाधिकरी शिशिर कुमार पंडित और पिरामल फाउन्डेशन के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया की उद्घाटन के दिन सभी प्रखंडों के 6 इंडिकेटर से संबंधित डाटा और कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही एक वाट्सअप ग्रुप बनाकर संबंधित विभागों के द्वरा डाटा ससमय पर उपलब्ध करायेंगे, ताकि ससमय समीक्षा की जा सके। बताया गया कि 04 जुलाई को जिला कौशल विकास केन्द्र डीएमएफटी सभागार में सभी प्रखंड के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाय तथा इसकी प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर, होर्डिंग आदि के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाय। बैठक में स्वास्थ, समाज कल्याण, कृषि व शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया की 3 माह का डाटा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला योजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी विभागों से डाटा प्राप्त कर डाटा को चौम्पियन ऑफ चेज के पोर्टल पर 10 दिनों के अंदर अपलोड किया जाय।